Sarva Pitru Amavasya 2021: सर्वपितृ अमावस्या के दिन जरूर करें ये 3 काम | Boldsky

2021-10-05 1

This date is called Sarvapitri Amavasya, due to the oblivion of all the ancestors who have to perform Shradh on this Amavasya. Amavasya Tithi of Ashwin month is very important for performing Shradh for ancestors. Come let's know 3 important things about it. Pinddan : every day Pitripaksh. If you are not able to do it, then on the day of Sarva Pitri Amavasya, by adding milk, barley, rice and Ganges water to the water, offer tarpan. Donate Pind also during this time. Cooked rice, milk and sesame seeds are made into ingots. Ashwin Amavasya is considered especially auspicious for Pind Daan. Due to being Pitru Amavasya, it is also called Pitru Visarjani Amavasya or Mahalaya. So make a donation. It is also believed that on this Amavasya, ancestors bring the wish of Shradh to the door of their loved ones. If they do not get Pind Daan, they go away with a curse, as a result of which domestic discord increases and work also starts deteriorating.

भूले-बिसरे समस्त पितरों का इस अमावस्या को श्राद्ध किए जाने को लेकर ही इस तिथि को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है। अश्‍विन माह की अमावस्या तिथि पितरों के श्राद्ध के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। आओ जानते हैं इसके बारे में 3 महत्वपूर्ण बातें।1.तर्पण और पिंडदान : पितृपक्ष में हर दिन तर्पण करना चाहिए। नहीं कर पाएं हैं तो सर्वपितृ अमावस्या को पानी में दूध, जौ, चावल और गंगाजल डालकर तर्पण करें। इस दौरान पिंड दान भी करें। पके हुए चावल, दूध और तिल को मिलकर पिंड बनाए जाते हैं। पिंडदान के लिए आश्विन अमावस्या विशेष रूप से शुभ फलदायी माना जाता है। पितृ अमावस्या होने के कारण इसे पितृ विसर्जनी अमावस्या या महालया भी कहा जाता है। अत: पिंडदान करें। मान्यता यह भी है कि इस अमावस्या को पितृ अपने प्रियजनों के द्वार पर श्राद्धादि की इच्छा लेकर आते हैं। यदि उन्हें पिंडदान न मिले तो शाप देकर चले जाते हैं जिसके फलस्वरूप घरेलू कलह बढ़ जाती है और कार्य भी बिगड़ने लगते हैं।

#SarvaPitruAmavasya2021

Free Traffic Exchange

Videos similaires